बागपत. सिनौली गांव में प्राचीन एवं इतिहास की सबसे बड़ी साइट से मात्र 500 मीटर की दूरी पर मान पट्टी में स्थित शिवालय के जीर्णोद्धार का कार्य ग्रामीणों द्वारा कराया जा रहा है। मंदिर के मुख्यद्वार से केवल 10 मीटर की दूरी पर अहाते की खुदाई कराते समय मजदूरों को सीढ़ियां दिखाई दी तो वे हैरत में पड़ गए। खुदाई को जारी रखने पर एक के बाद एक करके पांच सीढ़ियां और सीढ़ियां निकलने के बाद खुदाई को रोक दिया गया। ये सीढ़ियां घुमावदार होते हुए एक बड़े अहाते के होने का इशारा कर रही थी। साथ ही एक दो ओर से दीवारें भी दिखाई देनी शुरू हुईं तो यह कौतुहल का विषय बन गया।
बागपत / प्राचीन शिव मंदिर में आयताकार ईंटों से बना सीढ़ीदार रास्ता व मृणमूर्ति, एएसआई करेगी शोध