बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 कप्तान शाकिब अल हसन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दो साल का बैन लगा दिया है. बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर पर भ्रष्ट पेशकश की जानकारी नहीं देने पर कार्रवाई हुई है. भारत दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए ये बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. इस दौरे में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
बांग्लादेश के कप्तान और वनडे के टॉप ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर दो साल के लिए प्रतिबंध में एक साल का निलंबन शामिल है. उन्होंने आईसीसी के एंटी करप्शन कोड को भंग करने के तीन आरोपों को स्वीकार कर लिया है. यह प्रतिबंध सभी प्रारूपों पर लागू होगा. वह 29 अक्टूबर 2020 तक बांग्लादेश टीम के चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे|