उद्योग व्यापार मण्डल

उत्तर प्रदेश 18 नवम्बर 019                         यातायात माह नवम्बर 019             आज दिनांक को पटेलनगर चौराहे में माननीय सी ओ सिटी कपिलदेव मिश्रा जी के नेतृत्व में दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों संकेतो से अवगत कराते हुए यातायात माह में नियमित जनजागरुकता अभियान चलाया गया माo सी ओ सिटी ने दो पहिया वाहनचालकों से हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहनचालकों से सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की            सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का सन्देश प्रसारित करते हुए उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा दुर्घटना से एक व्यक्ति की नही एक परिवार की क्षति होती है यातायात नियमो का पालन करे व दुर्घटना को शून्य बनाने में सहयोग प्रदान करे , यातायात जगरूकता शिविर का संचालन कर रहे प्रवक्ता अनिल वर्मा ने कहा जीवन अनमोल है वाहनों को नियमानुसार , संकेतानुसार ,निर्धारित गतिनुसार सुरक्छात्मक ढंग से चलाएं ख़ुद का जीवन सुरक्षित रखे व दूसरों के जीवन को सुरक्षित करें ,इस अवसर पर सीटबेल्ट, व हेलमेटयुक्त वाहन चालकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया, अवसर पर यातायात प्रभारी आशीष सिंह, राजेश वर्मा, रानी वर्मा, मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी प्रेमदत्त उमराव, सेराज अहमद खान, शिवम मिश्रा प्रियम श्रवणकुमार दीछित ,सोनू ठाकुर अंकिता सिंह अशरफ अली सन्दीप श्रीवास्तव सहित अनेक यातायात पुलिस उपस्थित रहे व यातायात नियमो का पालन कराने हेतु अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करते रहे।